(तीन नवम्बर को होने वाले आजीविका महोत्सव की तैयारी पर बल दिया)
स्वरोजगार अन्तर्गत बैंकों में लम्बित केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋण हेतु आवेदन पत्रों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कॉण्डे ने विकास भवन सभागार में सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ की। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के जो लम्बित ऋण आवेदन स्वीकृति हेतु बैंकों के पास है उन्हें अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाय।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, उद्यान, एन0आर0एल0एम0 व नगरपालिका में संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त किया जाय।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाय और इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि ली जाय।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जॉच भली-भॉति करने के उपरान्त ही बैंकों को हस्तान्तरित की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी नवम्बर माह में आजीविका महोत्सव 03 का आयोजन होना है इस लिये सभी बैंक व विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्ण हो चुके आवेदनों को सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड अवश्य रूप से किया जाय। इस अवसर पर आजीविका महोत्सव 03 की रूपरेखा आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र गंगवार, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक डी0एस0 गर्ब्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।