जिलाधिकारी अलमोडा़ आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद के विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन के सम्बन्ध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन नहीं है उन विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाय।

Advertisement

उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय और जिन विद्यालयांे में पेयजल उपलब्ध नहीं है उन विद्यालयों में शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के शौचालय क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत जल्द से जल्द की जाय।

बैठक में उन्होंने जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि यदि किसी विद्यालय के पेयजल लाईन को किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाय।बैठक में शिक्षा विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement