हल्द्वानी। एसएसपी पीएन मीणा ने शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में विवेचकों के साथ बैठक की। बैठक में बिना कारण अनुपस्थित रहने पर एसएसपी ने पुलिस बहुउ्ददेश्यीय भवन में तैनात एसआई सुशील जोशी को निलंबित कर दिया। बैठक में एसएसपी ने निष्पक्ष विवेचना करने, सरकारी या निजी विभागों के मामले में आरोपी के लिए समान दृष्टिकोण रखने के लिए कहा।

Advertisement

खाता संबंधी मामलों में संलिप्तता होने पर वेरीफाई करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सड़क दुर्घटना में मौके पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी अवश्य करें। नाबालिग और मृत्यु कारित के मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें। बैठक में सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल, कोतवाल डीआर वर्मा आदि रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement