अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा आर्य समाज मन्दिर लाजपत नगर दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर कल्पना चावला मैमोरियल अवार्ड प्रदान किये गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक डॉ राघवेंद्र ठाकुर जी थे, कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय स्तर के अनेक वरिष्ठ कव्यित्रियां एवम् साहित्यकार मंचासीन रहे,सभी वरिष्ठ एवम् नवागंतुक कवि साहित्यकारों ने कल्पना चावला के व्यक्तितव् एवम् जीवन पर प्रकाश डाला तथा आयोजित कवि सम्मेलन में विविध विधाओं आधारित सम सामयिक विषयों पर गीतकाव्य एवम् कविताओं का वाचन किया,समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक ‘भारत की आधुनिक कव्यित्रियाँ” कविता संग्रह का लोकार्पण भी किया गया, अल्मोडा़ की जानीमानी साहित्यकार सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य नीलम नेगी को कल्पना चावला स्मृति पुरूस्कार से नवाजा गया।

नीलम नेगी उत्तराखंड की जानी मानी साहित्यकार व कवयित्री है, उन्हें अनेक राष्ट्रीय व अन्तराष्टीय मंच द्वारा अनेक सम्मान दिये जा चुके है।

Advertisement