( “अल्मोड़ा” वर्ड्स एप ग्रुप के सदस्यों ने “अल्मोड़ा सिविल सोसायटी”का गठन करने का निर्णय लिया । सभी ने आपस में विचार विमर्श कर निर्णय लिया,समस्यायों का निदान नहीं तो भवन कर, बिजली, पानी के बिल का भुगतान नहीं किया जायेगा।)

Advertisement

अल्मोड़ा शहर की बंदर समस्या, पार्किंग, सड़क में दो पहिया वाहन के खड़े करने मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही रोकने तथा भिक्षावृत्ति रोकने के आवश्यक कदम उठाने हेतु”अल्मोड़ा” वर्ड्स एप ग्रुप के सदस्यों ने “अल्मोड़ा सिविल सोसायटी”का गठन करने का निर्णय लिया समस्यायों का निदान नहीं तो भवन कर, बिजली, पानी के बिल का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया।

विचार विमर्श बाद एक राय बनी बंदरों की समस्यायों, पाटाल बाजार में दो पहिया वाहन के आने जाने की समस्यायों, माल रोड में दो पहिया वाहन को पार्किंग में निशुल्क पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने ताकि सड़कों पर दो पहिया वाहन के खड़े होने की समस्यायों से निजात मिल सके।

साथ ही भिक्षा मांगने पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेयर नगर निगम को ज्ञापन देने और सभी की सामूहिक बैठक पर सहमति बनी। देखिए वीडियो।बैठक में समूह से जुड़ी महिला कल्याण संस्था की रीता दुर्गापाल ने बताया कि उनकी संस्था ने बंदर समस्या को लेकर कुछ वर्षों पहले गांधी पार्क अल्मोड़ा में महिनों तक आंदोलन किया । जिला प्रशासन अलमोडा़ के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी अलमोडा़ विवेक राय ने आंदोलन स्थल पर पहुंच आश्वासन दिया की कुछ महिनों में समस्या का ठोस निदान निकाला जायेगा, आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा सिविल सोसायटी के साथ पूरा सहयोग देगी।आहूत बैठक में, समूह के आशीष जोशी, मनोज गुप्ता, पार्षद एडवोकेट वैभव पांडेय, अजीत कार्की, धीरेन्द्र कुमार पाठक, आर एस बिष्ट, विनोद कर्नाटक, जी सी पांडेय, दीपा जोशी, एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल दिनेश चंद्र साहसहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad