जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा” स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अनुक्रम मेंदिनांक 01 अक्टूबर 2024 को जिला जजी परिसर अल्मोड़ा में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Advertisement

इस अभियान में उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारियों को श्रीकांत पाण्डेय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा, श्री दया राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज (सी.डि) रवींद्र देव मिश्र, सिविल जज (जू.डि) श्रीमती शुभांगी गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि अरोड़ा,अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी, फ्रंट आफिस पैरा लीगल वालिंटियर व ई- सेवा पैरा लीगल वालिंटियर आदि उपस्थित रहें।

सिविल न्यायालय परिसर रानीखेत,द्वाराहाट एवं भिकियासेंन में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad