अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर क्वारब के पास गुरुवार सुबह से लगातार पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर गिर रहे हैं। तेज बारिश के चलते हुए भूस्खलन ने मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री कई घंटों से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल सुरक्षा कारणों से यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है।मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें मौजूद हैं और हालात पर निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement

विभागीय कर्मचारी जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि बारिश लगातार बाधा बन रही है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने क्वारब क्षेत्र से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।

पुलिस का कहना है कि जब तक खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता और सड़क से मलबा हटा नहीं लिया जाता, तब तक यातायात शुरू नहीं किया जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है

Advertisement
Ad Ad Ad