(सड़क पर भारी मलबा आ जाने से मार्ग एक बार फिर बंद )

Advertisement

आज बृहस्पतिवार तड़के सुबह एक बार फिर अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास पहाड़ से भारी मलबा आने के चलते बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक पहाड़ से भरभराकर बड़े—बड़े पत्थरों की बरसात हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, संयोग से कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। यदि ऐसा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

मोना व चोपड़ा तक लंबा जाम

सड़क पर भारी मलबा आ जाने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया। दुर्भाग्य से मलबा हटाने की कार्रवाई तत्काल शुरू नहीं की गई। जिस कारण सुबह से ही यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम के झाम से लोग परेशान हो गए। समाचार लिखे जाने तक यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। यहां क्वारब से लेकर मोना व चोपड़ा तक लंबा जाम लग गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad