(उपस्थित जन समुदाय ने होटल के स्वामी के पुरानी धरोहर संरक्षण के साथ स्वरोजगार की दिशा में स्थानीय युवक भुपेंद्र भोज का बेहतरीन प्रयास)

Advertisement

अल्मोड़ा के गोलूछीना में स्थानीय युवक के द्वारा पुराने मकान को कलात्मक रूप से पहाड़ी संस्कृति में सजाकर होम स्टे की शुरुआत की गयी है जिसका शुभारम्भ आज किया गया।

कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने रिबन काटते हुए कहा कि भुपेंद्र भोज ने उद्यमिता का नायाब नमूना पहाड़ों के पुराने मकानों को होमस्टे के रूप में परिवर्तित कर पेश किया है।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों ने होटल स्वामी भुपेंद्र भोज के प्रयास पुरातन संस्कृति संरक्षण कीतारिफकी।इस अवसर पर विजय भण्डारी,सौरव तिवारी,राहुल खोलिया,महेंद्र बिष्ट, विनोद बिष्ट,सुन्दर बिष्ट,दीपक पोखरिया, हरीश भट्ट, प्रकाश मेहता,मोहन कनवाल,त्रिभुवन अधिकारी, प्रताप आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement