चौखुटिया पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 04 मकान मालिकों पर की 25,000 रु0 की चालानी कार्यवाही

Advertisement

रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है। दिनांक 11/07/2023 को *थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार* के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में वृहद सत्यापन अभियान चलाया, *04 मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखे पाये जाने पर उनके विरुद्ध 25,000 रु की चालानी कार्यवाही* की गई।( 03 के विरुद्ध मौके पर 15,000 रु0 का चालान व 01 मकान मालिक के विरुद 10,000 रु0 की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई ) अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए, अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी। अभियान जारी है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement