सड़क पर भवन सामग्री फैलाकर ट्रैफिक और जनमानस के आवागमन में बाधा डालना पड़ गया भारी

Advertisement

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा ट्रैफिक/जनमानस के सुगम आवागमन के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिस क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को सड़क किनारे अतिक्रमण/रेता,बजरी,ईट आदि रखकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

तेज तर्रार पुलिस कप्तान देवेन्द्र पींचा निर्देश का हकीकत में असर हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में प्रभारी चौकी धारानौला श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा ने पुलिस टीम के साथ धारानौला चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण/ रेता बजरी रखकर जनमानस के आवागमन में बाधा पहुंचाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

धारानौला क्षेत्र में सड़क पर रेता,बजरी,ईट डालकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 10,000/- रुपये का चालान किया गया और रेता बजरी व अन्य सामग्री को सड़क से शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad