( चीफपोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी ने डाक अधीक्षक अलमोडा़ राजेश बिनवाल सहित डाक कर्मियों की पीठ थपथपाई, रक्त दान शिविर में पच्चीस यूनिट रक्तदान हुआ।)

अल्मोड़ा डाकघर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के साथ, अलमोडा़ डाक मंडल के व्यवसाय का ब्यौरा पेश हुआ।चीफपोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी ने डाक अधीक्षक अलमोडा़ राजेश बिनवाल सहित डाक कर्मियों की पीठ थपथपाई,।

इस मौके पर आयोजित रक्त दान शिविर में पच्चीस यूनिट रक्तदान हुआ।एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में डाक अधीक्षक अलमोडा़ राजेश बिनवाल ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल के सामने डाक मंडल कार्यालय अलमोडा़ के अधीनस्थ डाकघरों में हुवे व्यवसाय का ब्यौरा पेश किया।
बतौर मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कूजूर ने सभी डाक-कर्मियों की पीठ थपथपाई। तथा भविष्य में भी इस उत्साह को कायम रखने की शुभकामनाएं दी।
दुसरे सत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें डाक्टर जे सी दुर्गापाल की आयोजन में विशेष भूमिका रही।डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल, सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज के स्टाफ व रक्तदान करने वालों की भूरि भूरि प्रशंसा की। गौरतलब है कि इस आयोजन में मिडिया को दूर रख सिर्फ आयोजन को प्रैस नोट जारी कर प्रचारित प्रसारित करना भी चर्चा का विषय रहा।
