( मीनू जोशी को अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है, क्षेत्र में खुशी की लहर)
अलमोडा़ निवासी शिक्षिका कवित्री , साहित्यकार मीनू जोशी को “उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान” सेशिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु।
(राजकीय कन्या जूनियहाईस्कूलचौसाला,विकासखंड – धौलादेवी अल्मोड़ा की शिक्षिका के रूप में)
6 जुलाई को देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी जी द्वारा उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भी शिक्षिका अपने उत्कृष्ट कार्यों हेतु राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। मीनू शैक्षिक नवाचारी शिक्षक संवाद से जुड़ी हैं तथा अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मिलकर शैक्षिक सामग्री और शैक्षिक नवाचार को राज्य के सभी विद्यालयों में पहुंचाने का कार्य भी कर रही हैं।
सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है मीनू जोशी को अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट व अतुलनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जा चुका है।