आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनीआगर में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बाल मेले व सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के असोसियेट सदस्यों द्वारा पिछले एक वर्ष में प्राथमिक विद्यालयों में किये गए कार्य के अनुभव को साझा किया गया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मनीआगर व तोलीअगेरा की शिक्षिका गीता पांडे और दीक्षा पंत द्वारा असोसियेट साथियों के कार्यों पर अपने विचार साझा किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आर.एल.वर्मा. द्वारा किया गया। सेमिनार में पनुवानौला संकुल समंवयक चंद्रशेखर नेगी सहित 12 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सेमिनार के साथ ही बच्चों द्वारा हिंदी व अंग्रेजी भाषा में किये गए कार्य को प्रस्तुत किया गया। साथ ही भाषाई कौशलों का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न कविताओं और नाटकों को भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र – छात्राओं, समुदाय-सदस्यों व शिक्षकों द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने बाल मेले के आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में विभिन्न विद्यालयों में ऐसे बाल मेले करवाने की इच्छा जाहिर की।