उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पांडेय जी के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा के निर्देशन में दिनाकं -04/01/2024 को रैग पिकर्स हेतु पशु चिकित्सालय के पास, नेन्हे रैगपिकर दुकान (NTD) अल्मोड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कूड़ा बीनने वाले लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया।
Advertisement

जिसमें शुगर जांच, तथा बी.पी. जांचें की गई। शिविर में रैग पिकर्स की अन्य समस्याऐ भी सुनी गई। शिविर में डॉ विशाल शर्मा (MO)डॉ ज्योती सागर (LMO)दीपक काड़पाल(PHARMACIST)विनित गौतम (WARD BOY) व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।
Advertisement


