( अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने की उत्तरोत्तर वृद्धि, वार्षिक सम्मेलन में किया खुलासा)
अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि० की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैंक अध्यक्ष सी.ए. महेश चन्द्र जोशी, ने आगन्तुक सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक प्रबन्ध निदेशक पी०सी० तिवारी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति सम्बन्धित उपलब्धियों से अवगत कराया।
बैंक प्रबन्ध निदेशक पी०सी० तिवारी द्वारा निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि बैंक का कार्य व्यवसाय विगत वर्ष 2022-23 में ₹ 4740.83 करोड था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर रू0 ₹ 5147.53 करोड़ हो गया है।
निक्षेपव्यवसाय में ₹ 202.90 करोड़ की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल निक्षेप व्यवसाय ₹ 3411.22 करोड रहा।ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने एवं वसूली के पश्चात रू0 203.80 करोड़ की वृद्धि हुई जिससेवित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कुल ऋण व्यवसाय रू0 1736.31 करोड़ है, बैंक का नैट एन०पी०ए० शून्य है।
बैंक द्वारा 31.03.2024 तक ₹ 1643.62 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गयी है एवं बैंक की निजी पूँजी 632.86 करोड़ हो गई है। बैंक द्वारा अपने कुल ऋण का लगभग 72.82 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है।
बैंक प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2024 को कुल 55 शाखाऐं कार्यरत् थीं एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5 नयी शाखाएँ क्रमशः कठघरिया, गौलापार, तिकोनिया, कमलुवागांजा (हल्द्वानी क्षेत्र में) एवं पनुवानौला अल्मोड़ा खोली गयी हैं तथा वर्तमान में बैंक अपनी 60 शाखाओं के साथ ग्राहक सेवा का कार्य कर रहा है।
बैंक द्वारा वर्ष 2025 तक अपना कार्य व्यवसाय ₹ 6000.00 करोड़ तक पहुँचाने तथा पांच नई शाखाऐं खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैंक द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है एवं जिससे प्रदर्शित होता है कि बैंक ने अभूतपूर्व प्रगति की है।वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ ₹ 3017.96 लाख था जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर ₹ 3738.59 लाख हो गया है।
बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंशधारकों को 10% की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है।बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹ 15.06 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया गया है। इससे स्पष्ट है कि बैंक द्वारा देश की प्रगति में राजस्व वृद्धि कर महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता रहा है।उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है।आधुनिक बैंकिंग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपका बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव सुविधाऐं प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग समस्त शहरों में ड्राफ्ट निर्गत करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसके अतिरिक्त आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के अन्तर्गत वर्तमान में अल्मोड़ा में दो, रानीखेत, बागेश्वर, द्वाराहाट, पिथौरागढ़, रामनगर, सितारगंज, खटीमा, ऋषिकेश, रायवाला, कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर, रुड़की, गरूड़, कालाढूंगी, गदरपुर में एक-एक, रूद्रपुर एवं देहरादून में दो-दो, हल्द्वानी में पांच, चौखुटिया, सोमेश्वर, दन्या में एक-एक कुल तीस ए.टी.एम. की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है। बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है।
एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों के एटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में प्वाइंट ऑफ सेल (POS) टर्मिनल का प्रयोग बैंक के कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिये बैंक आधुनिक सेवा ‘ई-कॉमर्स प्रदान कर रहा है, जिससे एटीएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से ‘ऑनलाइन’ लेन-देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से बिलों का भुगतान, भारतीय जीवन बीमा की किस्तों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि किया जा सकता है।
आशा है कि इस सुविधा से बैंक के ग्राहक लाभान्वित हो रहे होंगे। बैंक आरटीजीएस, ईसीएस का भी प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके अलावा कार्ड के माध्यम से लगभग रू० एक हजार का नकद आहरण भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मैम्बर के रूप में कार्य कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को QR कोड, पर्सनलाइज्ड चैक बुक एवं Branch IMPS Credit की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। ग्राहक IMPS Credit के माध्यम से भी अपने खाते में धनराशि का अन्तरण कर सकते हैं।
संचालक मण्डल द्वारा बैंक को और अधिक आधुनिक सुविधाएँ युक्त बनाये जाने हेतु प्रयास जारी है। बैंक ग्राहकों कोआधुनिकतम सुविधा प्रदान किये जाने हेतु कृत संकल्प हैं। इसलिए ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने हेतु नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में सम्मानित ग्राहक जो बैंक के कार्ड धारक हैं, मोबाईल एप के माध्यम से ग्रीन पिन जेनरेशन, बैलेन्स की जानकारी एवं मिनी स्टेटमेण्ट जैसी गैर वित्तीय सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि० द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष, कुष्ठ रोग उन्मूलन तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है।बैंक अध्यक्ष सी.ए. महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की इस अद्वितीय प्रगति में सहयोग के लिए संचालक मण्डल केसदस्यों, अंशधारकों, ग्राहकों, उत्तराखण्ड शासन, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल व गढ़वाल मण्डल, उत्तराखण्ड के सभी जिलाधिकारियों, समस्त नगर निगम महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों, समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों, भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग, आडिट विभाग, सभी बैंकों व अपने बैंक के सभी समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर बैंक उपाध्यक्षा डॉ० वसुधा पन्त, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन, सी.ए. दिनेश चन्द्र, सी.ए. गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेखर काण्डपाल, डॉ० दीपक गौड़, जीतेन्द्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पाण्डे, सदी राम आर्या, बैंक प्रतिनिधि प्रभा साह, आनन्द सिंह बगड्वाल, किशन चन्द्र गुरूरानी, नवीन चन्द्र पाठक, गोविन्द लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट एवं सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।