(अलमोडा़ दन्या पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान जागेश्वर धाम के समीप दन्या क्षेत्र के एकघर पर शराब बेचने पर 01 व्यक्ति को 02 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*)

Advertisement

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना1/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है इसके चलते अलमोडा़ जनपद पुलिस को एक सफलता मिली है, दन्या पुलिस ने घर पर छापा मार एक व्यक्ति को घर‌ से शराब का कारोबार में पकड़ कर गिरफ्तार किया है,उसके कब्जे से दो पेंटी में ९६ पव्वे देशी शराब के पाये गये। इस छापे को साधारण नहीं लेना चाहिए, दन्या क्षेत्र अलमोडा़ जनपद का महत्व पूर्ण है, तथा जागेश्वर धाम मंदिर से काफी समीप है।सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण व *थानाध्यक्ष दन्या श्री विजय सिंह नेगी* के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा दिनांक- 23/01/2024 को औचक चेकिंग के दौरान कस्बा जागेश्वर में *अभियुक्त महेन्द्र प्रसाद को अपने घर पर अवैध शराब रखकर बेचने पर उसके कब्जे से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब* बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयीपुसलिस टीम में उ0नि0 विजय सिंह नेगी थानाध्यक्ष दन्या-हे0कानि0 श्री मनोज कोहली थाना दन्या रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement