( पुल निर्माण पर भू सर्वेक्षण पर ध्यान नहीं दिया, ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण चलते गुणवत्ता नहीं, ठेकेदार व संबंधित विभाग पर कार्यवाही की मांग, वरना होगा जिलाधिकारी का घेराव,)

Advertisement

हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब डेंजरस प्वाइंट पर हो रही अनियमितता पर जिला प्रशासन की अनदेखी पर मिडिया से रुबरु हो अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी बरसे।

विधायक मनोज तिवारी ने शासन जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, पुल निर्माण पर भू सर्वेक्षण पर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण पहाड़ से भुस्कलन नहीं रोका जा रहा है।ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण चलते गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, दीवार में दरारें आना इसका जीता-जागता उदाहरण है।

मनोज तिवारी ने कहा दीवार को नये सिरे से बनाने, ठेकेदार व संबंधित विभाग पर कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी अलमोडा़ को सोमवार को ज्ञापन दिया जायेगा वरना कांग्रेसजन, व्यापारी वर्ग और जन मानस जिलाधिकारी का घेराव धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे प्रेसवार्ता में विधायक बारामंडल मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष ताराचन्द्र जोशी, पूर्व मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, पूरन रौतेला आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad