( अनूभूति अग्रवाल चंडीगढ़ की जानी-मानी आर्किटेक्ट फर्म एस डी शर्मा एंड एसोशिएट के एस डी शर्मा, संगीत शर्मा, पूनम शर्मा के साथ अनेक विश्वविद्यालयों में सेवाये दे, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कारिडोर जागेश्वर को लेकर भी अपना लघु शोध प्रबंध कर रही है।)

Advertisement

अल्मोड़ा की मूल निवासी अनूभूति अग्रवाल ने चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेक्चर चंडीगढ़ में एम आर्क प्रथम वर्ष में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर संजीव भंडारी छात्रवृत्ति हासिल की है। अनुभूति अग्रवाल को आज एक समारोह में प्रमाण पत्र व छात्रवृत्ति का चैक दिया।

अनूभूति अग्रवाल ने अपनी शिक्षा लारेंस प्राईमरी स्कूल, अलमोडा़ पब्लिक स्कूल, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय देहरादून, से हासिल की है, वर्तमान में चंडीगढ़ कालेज आफ आर्किटेक्चर चंडीगढ़ से एम आर्क कर रही है।

अनुभूति ने इस सफलता पर श्रेय सबसे पहले एस डी शर्मा एंड एसोशिएट के आर्किटेक्चर परिवार एस डी शर्मा, संगीत शर्मा, पूनम शर्मा सहित पूरी टीम को दिया है माता डाक्टर मीनाक्षी अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एल आई सी, पिता एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल, बहन डाक्टर प्रियदर्शिनी, व अनुज शिवांश‌ को व सभी सहयोगी को दिया है, उन्होंने कहा यह प्रथम सोपान है, मंजिल काफी दूर है, हिम शिखर परिवार की तरफ से भी बधाई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement