( पुस्तक के लोकार्पण के साथ साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर काव्य गोष्ठी में भाग लेंगें)

Advertisement

अल्मोड़ा की जानी-मानी कवि शिक्षाविद् मीनू जोशी के काव्य संग्रह पुस्तक “धूप तुम आती रहना”का लोकार्पण समारोह रविवार पांच म ई को शिखर होटल के सभागार में होगा। आयोजन छंजर सभा के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत्त कवि नीरज पंत ने बताया उक्त कार्यक्रम दोपहर दो बजे से आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जाने माने कवि काव्य पाठ करेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad