( प्रकाशित पुस्तक में नीलम नेगी की रचना को भी स्थान दिया)

Advertisement

विश्व हिंदी रचनाकार मंच के सौजन्य से व नैनीताल इकाई के संयोजन अंतर्गत हल्द्वानी में आयोजित ‘उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल’ एवं ‘काव्य गोष्ठी ‘ में * ‘उत्तराखंड डायमंड पोयट्री अवार्ड ‘ ‘ उत्तराखंड गोल्डन पोयट्री अवार्ड’ व मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘उत्तराखंड की प्रतिभाशाली कवयित्रियाँ’ में रचनात्मक योगदान के लिये चयनित महिला रचनाकारों को ‘उत्तराखंड कवयित्री सम्मान ‘ प्रदान किए गए.समारोह में नीलम नेगी अल्मोडा को’ उत्तराखंड डायमंड पोयट्री अवार्ड’ एवम् ‘ उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. प्रकाशित पुस्तक में नीलम नेगी की रचना व परिचय को भी स्थान दिया गया है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad