फाईल फोटो बदहाल सड़क

अल्मोड़ा शिखर तिराहे से लेकर जाखनदेवी तक सीवर लाइन के काम के खराब हुयी सड़क को ले कर विगत कई माह से जनता परेशानियों का सामना कर रही है।इस सड़क को लेकर के संग्राम मचा हुआ था सत्ता पक्ष, विपक्ष स्थानीय विधायक मनोज तिवारी, समाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, व्यापार मंडल सहित अनेक संगठनों ने धरना प्रदर्शन, चक्का जाम किये।

लोक सभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण राजनैतिक दल ने इस मुद्दे को स्थगित कर दिया लेकिन आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला के नेतृत्व में लड़ी जा रही इस मुहिम सफलता के निकट पहुंच चुकी है और आज एक प्रतिनिधिमंडल विनय किरोला,विनोद तिवारी अधिशाषी अभियंता जल निगम से एक मुलाकात की और यह निष्कर्ष निकला की 25 अप्रैल से पहलेकाम आरंभ होने का आश्वासन दिया गया।

वही रानीधारा रोड मामले में15 दिवस में काम पूर्ण करने का आश्वाशन दिया है सामाजिक कार्यकता विनय किरोला ने कहा के प्रशासन को जल्दी ही लोगो के लिए कार्य को पूर्ण करना होगा ऐसा आश्वाशन आज अधिशासी अभियंता द्वारा दिया गया 25 अप्रैल से कार्य आरंभ किया जाएगा l

वक्ताओं ने कहा कि भले कार्य किया जा रहा हो पर गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाना चाहिएइस विषय पर अल्मोड़ा वासियों के लिए इस सड़क का इतना महत्व है सड़क के निर्माण के लिए पूरे अल्मोड़ा के नगर वासियों और व्यापारियों ने लगातार इस विषय मांग रखी और उग्र आंदोलन कियाहालाकि नगर वासियों के लिएविनय किरोला का संघर्ष काम आया और लोगो मेइस बात की चर्चा भी तेज है ।।

Advertisement