( चिकित्सकों ने नियमित आंखों की जांच कराने की राय दी)

Advertisement

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन विश्व प्रसिद्ध डोल आश्रम में किया गया ।विभागाध्यक्ष डॉ एस0 दास गुप्ता के नेतृत्व में आई चिकित्सकीय टीम ने रोगियों का परीक्षण किया ।

उन्होंने बतलाया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है।जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं।

यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे पन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मेडिकल कालेज के पी0आर0 ओ0 डॉ0 अनिल पांडेय ने बताया कि शिविर में करीबन .156 लोगों ने नेत्र जांच कराया जिसमें 25 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए । नखूना के 15 व निकट दृष्टि दोष ,दूर दृष्टि दोष के वही बच्चों में भेंगापन , आंखों में लालिमा , आँख चिपकना आदि से ग्रसित रोगी पाये गए ।शिविर में मेडिकल कालेज चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 एस0 दास0 गुप्ता , डॉ0 रुचिका जोशी , डॉ0 ज्योति रावत , डॉ0 पवन कुमार ऑप्टोमेट्रिस्ट सूर्य प्रताप सिंह ने रोगियों की जाँच कर उचित परामर्श दिया ।

वहीं नागेन्द्र प्रसाद जोशी , संजय कुमार , हेम बहुगुणा सहित आश्रम के डॉ0 मनोज गिरी , फार्मेसिस्ट मनीष तिवारी , विजय जोशी , रेखा रावत ने विशेष सहयोग किया ।

प्राचार्य डॉ0 सी0पी0 भैंसोड़ा ने शिविर की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी ओर कहा भविष्य में भी अन्य मरीजों के लिए मेडिकल कालेज की तरफ से शिविर लगये जायेगे ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement