लालकुआं। लालकुआं दुग्ध संघ के प्लांट में सोमवार सुबह अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस के प्रभाव से प्लांट में काम कर रहे कई कर्मचारी बेहोशी की हालत में चले गये। आनन-फानन में उन्हें हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं एसडीएम पारितोष वर्मा ने भी बेस अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।

Advertisement

फिलहाल दुग्ध संघ के प्लांट को बंद कर दिया गया है। एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि गैस रिसाव किन कारणों से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। बेस हॉस्पिटल की सीएमएस सविता ह्यांकी ने कहा कि अमेनिया गैस से प्रभावित कर्मचारियों का इलाज चल रहा है, सभी की स्थिति सामान्य है. कुछ लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। इधर, नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि प्लांट में गैस के रिसाव की जांच कराई जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement