( आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी पोस्टर मतदान की आयु पिचयासी साल से अधिक संसदीय मतदाता सूची में सात तृतीय श्रेणी मतदाता भी)
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज मिडिया कर्मियों से मुलाकात की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मेरी मतदाताओं से अपील है कि आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें।उन्होने बताया कि अबकी बार चुनाव मशीन कक्ष, व मतगणना स्थल को भी सुविधा की दृष्टि से बदला जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया की लोकसभा चुनाव में पांच लाख पैंतिस हजारसे अधिक मतदाता हैं, साथ ही सात हजार से अधिक सर्विस मतदाता हैं। जनपद में नौ सौ बीस मतदान केंद्र है।
अबकी बार निर्वाचन आयोग से महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है पहले अस्सी साल से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टर वोट की सुविधा थी अब इसे पीचयासी साल से अधिक कर दिया गया है। अबकी बार होटल मैनेजमेंट संस्थान के बजाय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्ट्रांग रूम व मतगणना होगी।
मतदान से दो दिन पहले एक सौ अठावन पार्टीयां तथा एक दिन पहले सात सौ बासठ पार्टी प्रस्थान करेगी। निर्वाचन की दृष्टि से जनपद में पिचानबे सैक्टर, व तेईस जोन निर्धारित किये गये है।
सबसे गौरतलब बात है अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में जनवरी २०२४ तक सात तृतीय लिंग मतदाता सूची में है, जिसमें दो , गंगोलीहाट विधान सभा जनपद पिथौरागढ़, व दो द्वाराहाट विधान सभा, तीन रानीखेत विधान सभा कुल पांच अल्मोड़ा जनपद । इस प्रकार अलमोडा़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सात तृतीय लिंग मतदाता भी मतदाता सूची में पंजीकृत हैं।