( यदि तयशुदा समय अवधि में समस्यायों का निराकरण नहीं हुआ तो जन सहयोग से आंदोलन तेज किया जाएगा)

Advertisement

दिनांक 4 दिसंबर 2025 को पार्षद संगठन ने नगर निगम परिसर में अपने तीसरे दिन का धरना जारी रखा।


आज के धरने विगत बुधवार को जिलाधिकारी अलमोडा़ अंशुल सिंह की अध्यक्षता में रूठे पार्षदों और मेयर अजय वर्मा की हुयी बैठक में लिये निर्णय के अनुसार नगर निगम के मेयर धरना प्रदर्शन स्थल पर आये, उन्होंने दोनों प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन पार्षदों को सौंपा।पहली मांग नगर आयुक्त की नियुक्ति को लेकर थी। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक नगर निगम में मौजूद रहें। साथ ही एक माह के भीतर नगर आयुक्त की नियमित नियुक्ति पूरी की जाएगी।दूसरी मांग बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई से जुड़ी थी। नगर निगम ने 1 दिसंबर को बंदर पकड़ने से संबंधित कोटेशन जारी कर दिया है और इस माह के अंत तक पकड़ने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।


पत्रों को पार्षदों को सौंप कर धरना समाप्त करने का अनुरोध किया।पार्षदों ने अपना धरना अभी समाप्त नहीं स्थगित किया है। पार्षदों का कहना है कि यदि ये मांगे समय सीमा मे पूरी नहीं होती हैं तो इस बार जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप चंद्र आर्य, कुलदीप मेर, वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, गुंजन सिंह चम्याल, दीपक कुमार, हेमचंद तिवारी, जानकी पांडे, अनूप भारती, नवीन चंद्र आर्य, राधा मटियानी, तुलसी देवी, मुकेश कुमार डैनी, भूपेंद्र जोशी, रीना टम्टा,इंतिक्वाब आलम कुरैशी, गीता बिष्ट, कमला किरौला एडवोकेट रोहित कार्की ( पार्षद) सहित आंदोलन कारीपार्षद मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad