गरमपानी– उपजिलाधिकारी कोश्याकुटोली के निर्देशानुसार सोमवार को पशुपालन, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने खैरना गरमपानी और छड़ा और तहसील कोश्याकुटोली के विभिन्न मोटर मार्ग में वाहन चालको और राहगीरों के लिए खतरा बन चुके जानवरो की जांच पड़ताल करने के बाद अपनी जांच एसडीएम को सौपी।
Advertisement
उपजिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए लावारिस जानवरों को छोड़ने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज और चालानी कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गये। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल,चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ हरजीत सिंह, पटवारी विजय नेगी, रवि पांडे मौजूद रहे।
Advertisement


