।गरमपानी(नैनीताल)। बेतालघाट ब्लाक के शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग किनारे स्थित बैजनाथ स्टोन क्रसर रतौड़ा की लंबे समय से शिकायत मिलने पर शुक्रवार की शाम खान विभाग और एसडीएम कोश्याकुटौली की संयुक्त टीम ने क्रसर में छापेमारी अभियान चलाकर क्रसर में अनियमिता मिलने पर क्रसर को सीज कर दिया गया हैं। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया क्रसर का लंबे समय से बंद होने के साथ पोर्टल बंद होने के बाद भी क्रय विक्रय की जा रहा था।
Advertisement
ब्रिकी किये गये माल की पैरामाइश के साथ अर्थदंड वसूलने के साथ क्रसर को सीज कर दिया गया हैं। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा , खान अधिकारी ताजबर नेगी, खान निरीक्षक नैनीताल नवीन सिंह, विनोद बाराकोटी मौजूद रहे।
Advertisement


