गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के राशन विक्रेता संगठन के अध्यक्ष पंकज दानी की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लॉक के सभी राशन विक्रेताओं द्वारा 1 जनवरी से पूर्ण रूप से राशन वितरण कार्य बंद करने का ऐलान किया गया है । जिसमे संगठन द्वारा खाद्य पूर्ति निरीक्षक मझेड़ा अनीता पन्त को ज्ञापन दे कर अपनी प्रमुख तीन मांगों को लेकर हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें राशन विक्रेता संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज दानी ने कहा कि सरकार से पिछले कई वर्षों द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है जिसमें सभी राशन विक्रेताओं को न्यूनतम आय गारंटी दिए जाने तथा कोरोना काल में वितरण किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लाभानित धनराशि का भुगतान किए जाने तथा मानदेव का प्रस्ताव तैयार होने की अवधि तक राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना का वर्तमान में लाभांश और किराये की धनराशि का प्रतिमाह नियमित रूप से अन्य कर्मचारियों की भांति सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खाते में भुगतान किए जाने की व्यवस्था की मांग की जा रही है।
जिसमें अभी तक किसी भी मांग को लेकर सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई है जिसके जिसके चलते संगठन की राष्ट्रीय नेतृत्व की आवाहन पर 1 जनवरी से पूरे देश के सभी राशन विक्रेता द्वारा राशन वितरण कार्य बंद किया जा रहा है।इस दौरान अध्यक्ष पंकज दानी, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रकाश सिंह, सुरेश चन्द्र, हरीश चन्द्र, गीता देवी, रोहित बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।