गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के राशन विक्रेता संगठन के अध्यक्ष पंकज दानी की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लॉक के सभी राशन विक्रेताओं द्वारा 1 जनवरी से पूर्ण रूप से राशन वितरण कार्य बंद करने का ऐलान किया गया है । जिसमे संगठन द्वारा खाद्य पूर्ति निरीक्षक मझेड़ा अनीता पन्त को ज्ञापन दे कर अपनी प्रमुख तीन मांगों को लेकर हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

जिसमें राशन विक्रेता संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज दानी ने कहा कि सरकार से पिछले कई वर्षों द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है जिसमें सभी राशन विक्रेताओं को न्यूनतम आय गारंटी दिए जाने तथा कोरोना काल में वितरण किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की लाभानित धनराशि का भुगतान किए जाने तथा मानदेव का प्रस्ताव तैयार होने की अवधि तक राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना का वर्तमान में लाभांश और किराये की धनराशि का प्रतिमाह नियमित रूप से अन्य कर्मचारियों की भांति सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खाते में भुगतान किए जाने की व्यवस्था की मांग की जा रही है।

जिसमें अभी तक किसी भी मांग को लेकर सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई है जिसके जिसके चलते संगठन की राष्ट्रीय नेतृत्व की आवाहन पर 1 जनवरी से पूरे देश के सभी राशन विक्रेता द्वारा राशन वितरण कार्य बंद किया जा रहा है।इस दौरान अध्यक्ष पंकज दानी, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रकाश सिंह, सुरेश चन्द्र, हरीश चन्द्र, गीता देवी, रोहित बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement