एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स की टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान कई स्पा सेंटरों में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। नियमों का उल्लंघन करने पर छह स्पा सेंटरों पर कुल ₹60,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि एक स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।

Advertisement

हल्द्वानी में चार स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित The Your Spa, The Golden Spa, Forever Spa और The Releaxe Unisex Spa में छापेमारी के दौरान अनियमितताएँ पाई गईं। इनमें ग्राहकों की पूरी जानकारी विजिटर रजिस्टर में दर्ज नहीं थी और न ही ग्राहकों और कर्मचारियों का सत्यापन किया गया था। इन गड़बड़ियों के चलते प्रत्येक स्पा सेंटर पर ₹10,000 का चालान किया गया।

काठगोदाम में दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई

काठगोदाम क्षेत्र में स्थित Divine Unisex Spa Centre में कर्मचारियों का सत्यापन और मसाज सर्टिफिकेट नहीं मिले। विजिटर रजिस्टर अधूरा था, सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और स्पा सेंटर का लाइसेंस भी नहीं था। इन गंभीर गड़बड़ियों के कारण ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया और स्पा सेंटर को बंद करवा दिया गया।

Green Tea Luxury Spa Centre में भी विजिटर रजिस्टर अधूरा पाया गया और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ था। इस पर ₹10,000 का चालान किया गया।

भविष्य में भी जारी रहेगा निरीक्षण

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स की टीम ने स्पा सेंटरों में पाई गई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की और यह स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला (प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स), हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेंद्र भोज और महिला कांस्टेबल लता शामिल रहे।

Advertisement
Ad