गरमपानी। आगामी लोक सभा चुनाव देखते हुए खैरना चौकी पुलिस ने संघन चंकिग अभियान चलाते हुए वृहस्पतिवार की देर रात खैरना में देशी और अग्रेंजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया देर रात खैरना में 186 पत्वों के साथ प्रेम प्रकाश निवासी को आबकारी अधिनियम के साथ गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त के पास 42 पव्वे मैकडाउल रम और 144 पव्वे देशी दबग की अवैध शराब बरामद की हैं।
Advertisement
Advertisement


