( ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की गई मांगकार्यवाही नही होने पर सोमवार से धरने की दी चेतावनी)


गरमपानी– गरमपानी खैरना बाजार के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी में खनन कार्य शुरू होने से पहले ही अब पुराने रास्ते को तोड़ने को ले कर विवाद शुरू हो गया है। जिसमे डोबा गाँव के लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी से खनन कर रहे लोगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। बेतालघाट ब्लॉक के खैरना गरमपानी बाजार के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी में इनदिनों खनन कार्य शुरू होने के लिए हाईवे से शिप्रा नदी तक बड़े वाहनो के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिसमे डोबा गाँव के लोगो का आरोप है कि खनन करने वालो ने उनके मुख्य मार्ग को रातों रात जे सी बी मशीन से तोड़ दिया गया है। जबकि उनका यह मार्ग अभी कुछ दिन पहले ही पंचायती बजट से ठीक करवाया गया था जिसमे अभी मार्ग को ठीक किये हुवे 4 दिन पूरे नही हुवे थे की खनन करने वालो ने खनन के लिए उनके रास्ते को तोड़ दिया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से उनके गांव के लोगो द्वारा रोजाना आवाजाही होती है, जिसमे उनके गांव के छोटे छोटे बच्चो द्वारा रोजना विद्यालय को जाया जाता है लेकिन खनन करने वालो द्वारा इस मार्ग को तोड़ कर बड़े बड़े वाहनो को चलाया जा रहा है।
जिससे अब छोटे छोटे बच्चो पर इस मार्ग से जाने में कोई अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है। वही इस मार्ग के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था बाबजूद इसके अब मार्ग को तोड़ कर उनके मुख्य रास्ते को बन्द कर दिया गया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि खनन करने वालो मार्गो को बन्द कर उनके पुराने रास्ते को ठीक किया जाए। वही अगर इनपर कार्यवाही नही होती है तो सोमवार से सभी गाँव के लोगो द्वारा धरना शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान सुनीता देवी, सुमित कुमार, हरेन्द्र सिंह, जानकी देवी, आनंदी देवी, प्रदीप सिंह, संतोष कुमार, बची सिंह, गीता देवी, लता बिष्ट, दलीप सिंह, पूनम बिष्ट, पूजा देवी, विपिन राम, नीरू बिष्ट, दान सिंह, मंजू देवी, सौरभ सिंह, मनोज बिष्ट, ललित जोशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
