सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।वोटरो को लुभाने का कोई कसर नही छोड़ रहे है।संभावित दावेदारों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार और उनके समर्थक विद्यार्थी घर-घर जाकर संपर्क साधने में जुट गए हैं।अल्मोड़ा में खास तौर पर पर एनएसयूआई, एबीवीपी के साथ ही टाइगर ग्रुप सक्रिय है।

Advertisement

प्रदेश के सभी विवि और महाविद्यालयों में 7 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव होने है । ऐसे में एसएसजे विवि और परिसर में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव तिथि घोषित होते ही छात्रनेताओं और दावेदारों ने कॉलेज में सक्रियता काफी बढ़ा दी है।

अपील कर ध्यान अपनी ओर कर रहे आकर्षितसुबह से ही दावेदार अपने समर्थकों के साथ परिसर में प्रचार में जुट रहे हैं। दावेदार छात्रसंघ चुनाव को लेकर, लाइब्रेरी में पुरानी किताबें, परिसर में पार्किंग, फीस काउंटर, सड़क की खस्ताहाली आदि का मुद्दा उठा रहे हैं।संभावित दावेदार और उनके समर्थक पंफलेट के माध्यम से समर्थन जुटाते दिख रहे हैं। वहीं विभिन्न मोहल्लों में भी दावेदार और उनके समर्थकों की सक्रियता दिखने लगी है। सोशल मीडिया में भी चुनावी प्रचार शुरू हो गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement