रानीखेत उपजिला चिकित्सालय में बीते बृहस्पतिवार देर शाम बिजली गिरने से बिजली के उपकरण फुंक गए। एक्सरे मशीन सहित लैब में स्थापित मशीन में भी शॉर्टसर्किट से खराबी आ गई और जांच ठप रही। ऐसे में यहां जांच के लिए पहुंचे मरीजों को मायूस लौटना पड़ा।

Advertisement

कई मरीजों ने अन्य अस्पतालों का रुख कियाएक्सरे सहित लैब में स्थापित मशीन में भी दिक्कत आ गई, इससे जांच ठप रहीं। शुक्रवार सुबह से ही मरीज एक्सरे सहित अन्य जांच के लिए यहां पहुंचे। लेकिन जांच नहीं होने से उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां हर रोज 10 से अधिक मरीजों के एक्सरे और 40 से अधिक मरीजों की रक्त जांच की जाती है। लेकिन बिजली उपकरणों और मशीन में खराबी के चलते जांच नहीं हो सकी। ऐसे में मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित का कहना है कि बिजली गिरने से उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। एक्सरे सहित अन्य जांच प्रभावित रहीं। जल्द व्यवस्था सुचारू होगी।

वहीं बागेश्वर में बीते बृहस्पतिवार की शाम आंधी-तूफान से जिले के गांजली में चीड़ के कई पेड़ टूट गए। बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से हिरमोली गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे करीब तीस परिवार प्रभावित हो गए हैं। वहीं जिले की चार सड़कों पर अब भी यातायात बहाल नहीं हुआ है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement