हर साल की तरह ईश्वर चाईल्ड वैलफेयर एसोसिएशन लखनऊ ने किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय परिसर लखनऊ में मकर संक्रांति के उपलक्ष पर सभी जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी , दही, पापड़,अचार, चटनी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में भंडारा किया ।

संस्था ने सहयोगी कुसुम सक्सेना जी, उमा दरबारी जी, शिवानी पटेल जी, गरिमा सिंह जी,दिवेश लखमानी जी, किरण जी, नीरा शर्मा जी, रेनू अग्रवाल जी, गोपाल जी शुक्ला, अजय अवस्थी जी, अमिता तलवार जी, जुही मिश्रा जी, नरेश कुमार जी, शेशू लावनिया जी, रूही और शोभित ,स्वीटी गोमबर जी, रोहित कत्याल जी, नेहा मिगलानी जी,तृप्ति सिंह जी, इनर व्हील गोमती संजय चोला जी , राबिन भौमिक जी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया उल्लेखनीय है कि सुबह की चाय बिस्किट सेवा सभी जरूरत मंदों के लिए मेडिकल कॉलेज में श्रीमती जूही मिश्रा जी द्वाराकी गयी। कंबल वितरण सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए मेडिकल कॉलेज म इनर व्हील गोमती, पूजा वैद्य, कुसुम सक्सेना का रहा।

कैंसर पीड़ित बच्चों के मांओ के लिए शॉल वितरण सेवा कुसुम सक्सेना जीद्वारा,साथ में पूरे स्टाफ के लिए शाल वितरण किये गये ईश्वर चाईल्ड वैलफेयर सोसाइटी की*तारीफ में कहना कम ही होगा,जिस तरीके से हर बार कैपेचीनो ब्लास्ट पूरी टीम के साथ आयोजन करता है ,

शायद ही कोई करें, सैकड़ों लोगों के शाम की चाय ब्रेड पकोड़ा सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए मेडिकल कॉलेज में 🙏🙏 , साथ में water bottles, blankets वितरण भी कैंसर पीड़ित परिवारों के लिए रात की भोजन व्यवस्था हिमेटोलॉजी विभाग में फरिश्तों द्वारा रोजाना नि:शुल्क वैन सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए मेडिकल कॉलेज में की जाती है।

Advertisement