( साहित्यकारों कवियों की , उत्तराखंड की जानी-मानी संस्था ” छंजर सभा “अलमोडा़ के सक्रिय सदस्य हैं, डाक्टर धारा बल्लभ पांडेय “आलोक)

Advertisement

अल्मोड़ा केऐतिहासिक मल्ला महल में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में वरिष्ठ साहित्यकार डा. धाराबल्लभ पाण्डेय ‘आलोक’ की पुस्तक ‘भारत के शौर्य गीत’ का अतिथियों ने विमोचन किया। इस पुस्तक की भूमिका प्रो. देव सिंह पोखरिया ने लिखी है। पुस्तक देशभक्ति की भावना व प्रेरणा देने वाले गीतों से ओतप्रोत है।

पुस्तक ‘भारत के शौर्य गीत’ एक काव्य ग्रंथ है। जिसमें भारत माता की वंदना, वीर भूमि के प्रति प्रेम, वीरों का उत्साह, वीरों का बलिदान, वीर बालक—बालिकाओं का राष्ट्र के प्रति प्रेम उनके भाव, उद्गार, नारी का सम्मान, राष्ट्र ध्वज तिरंगे का सम्मान, कश्मीर समस्या का हल, एक राष्ट्र एक संविधान और एक झंडा, पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवारों की असहय वेदना, हिंदी भाषा, भारत की महान विभूतियां गांधी, शास्त्री, भगत सिंह, आजाद, लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, विवेकानंद, रवींद्र नाथ टैगोर, गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, प्रेम चंद, डा. राधा कृष्णन आदि महापुरुषों का गौरव तथा देश प्रेम व देशभक्ति से समन्वित विषयों पर आधारित प्रेरक कविताएं/गीत शामिल हैं।

पुस्तक के लेखक डा. पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’ के इस अभियान के परिपालन में अपने मौलिक राष्ट्रीय गीतों का संकलन इस पुस्तक में किया गया है। डा. पाण्डेय कोविभिन्न शैक्षिक एवं साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त है विमोचन मौके पर ग्रीन हिल ट्रस्ट की सचिव कार्यक्रम की कोर कमेटी सदस्य वसुधा पंत समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement