( विनोद तिवारी मुख्य वक्ता रहे।)

Advertisement

अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विधिक विशेषज्ञ विनोद तिवारी द्वारा बच्चों को कानून के बारे में जागरूक किया विनोद तिवारी ने छात्रों को भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रदत्त मूल अधिकारों एवं विभिन्न कानून में बच्चों को दिए गए अधिकारों जैसे पोक्सो अधिनियम चाइल्ड राइट्स,UN कन्वेंशन ओंन चाइल्ड राइट्स, और शिक्षा के अधिकार से संबंधित बच्चों को उनके अधिकारों से परिचित करवाया गया विनोद तिवारी द्वारा बच्चों को भावी भविष्य में भविष्य निर्माण संबंधी सलाह भी प्रदान की गई
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी राउंड और पब्लिक इंटरेक्शन राउंड भी रखा गया एक-एक करके बच्चों द्वारा प्रश्न पूछे गए और उनका जवाब विशेषज्ञ द्वारा दिया।

प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट जी द्व विनोद तिवारी का आभार जताया गया और निकट भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में पुनः भाग लेने की अपील की।
वही इस अवसर पर कई अन्य शिक्षक राजेश बिष्ट प्रधानाचार्य
, डा ०प्रेरणा गुर्रानी, डा ० जी एस रावत, बीबी गोस्वामी, आरपी पंत, दया राम, एनडी भट्ट , चंदन सिंह, रैना अधिकारी,
समेत सैकड़ो छात्र छात्रा मौजूद रहे।।

उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा अध्यक्ष जिला जज, व सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा के नेतृत्व में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देश पर समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते हैं। विनोद तिवारी की इस जन हित की पहल पर अभिभावकों ने उनकी सराहना व साधुवाद दिया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement