पनुवानौला:विकासखण्ड लमगड़ा के ग्राम ठानामठेना निवासी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9 वी में पड़ने वाली छात्रा ममता आर्या पुत्री शंकर राम आज सुबह अपने घर से विद्यालय को जा रही थी। स्कूल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली सुवाल नदी में बह गई।बताया जा रहा है कि ममता को बचाने के लिए उसका छोटा भाई जो कक्षा 6 में पड़ता है वह भी नदी में कूद गया।

Advertisement

बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए जिससे छात्रों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया।,सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुँचा व छात्रा को उपचार के के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया है जहाँ छात्रा का उपचार चल रहा है।

प्रधानाचार्य कैलाश सिंह डोलिया ने कहा नदी में पुल नही होने के कारण विद्यार्थियों की जान माल का खतरा बना रहता है,साथ ही वर्षा काल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यून होने के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित रहता है ।

(स्कूल पहुँचने के लिए रास्ते मे सुवाल नदी को पार करके जाना होता है,जहाँ पहले पुल बनी थी पर कई साल पहले वह पुल वह गया था जो आज तक नही बन पाया है ,जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में जान को जोखिम में डालकर जाना होता है)

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement