गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के झूला पुलगरमपानी में सोमवार से एक तरफा सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए एनएच विभाग ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरु किया। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे नें बताया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक के पहाड़ी के कटान के दौरान एक घंटा काम होगा फिर एक घंटे तक यातायात चालू होगा ऐसा शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

रात में मार्ग में यातायात पूरी तरह चालू रहेगा। बताते चले वर्ष 2021 की आपदा के दौरान सड़क का आधा हिस्सा शिप्रा नदी में बह जाने के बाद सड़क में तब से एक तरफा वाहनों की आवाजाही होने और जाम लगने से अक्सर यात्रियों परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad