बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में आए एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के खुलना जिले के रहने वाले रहीमुल (50) को सैन्य क्षेत्र के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए व्यक्ति के बांग्लाभाषी होने के कारण पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-रुड़की के सुरक्षा अधिकारी देवाशीष भौमिक की मदद ली। भौमिक द्वारा उस व्यक्ति से बांग्ला भाषा में बातचीत करने पर पता चला कि वह तीन महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने बैनापुर सीमा के जरिये चोरी-छिपे भारत आया।

रहीमुल ने बताया कि इसके बाद वह भारत में जगह-जगह घूम रहा था। उसने बताया कि कलियर में उर्स मेला शुरू होने के बारे में सुनकर वह रेलगाड़ी से रुड़की आ गया और रहने की व्यवस्था करने के लिए ढंडेरा में घूम रहा था। पुलिस ने जब उससे उसका पहचान पत्र, पासपोर्ट और भारत में प्रवेश के लिए जरूरी वीजा मांगा, तो वह इनमें से कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

पुलिस ने रहीमुल के खिलाफ बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध तरीके से आने और अवैध रूप से निवास करने के आरोप में विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर अलर्ट पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement