गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम बारगल में आज ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा की कई मुख्य समस्याओं को ले कर चर्चा की गई, वही इस दौरान ग्राम सभा मे सबसे अधिक पानी की समस्या को ले कर चर्चा की गई, जिसमें पिछले 2 वर्षों से पानी की भारी समस्या को ले कर ग्राम सभा के लोगो द्वारा जम कर नाराजगी व्यक्त की गई, वही बैठक में पैंशन, पर्यावरण कर्मी, स्ट्रीट लाइट एवं राशन कार्ड सम्बंधित समस्यायों के बारे में बताया गया।
वही बैठक के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत 120 परिवारों को कुड़ा दान वितरित किये गए, जिसमे ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने ग्राम सभा के लोगो को सुखा कुड़ा अलग तथा गिला कुड़ा अलग जगह पर रखने का निवेदन किया गया। वही बैठक के दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी रघुनन्दन पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी दीपेन्द्र शर्मा, पुष्पा देवी, उमेश बर्गली, गोधन सिंह, रमेश मिश्रा, मनोहर सिंह, चन्दन सिंह, हरिनंदन सिंह, दीपा बर्गली मौजूद रहे।