धौलादेवी। आज विकासखण्ड धौलादेवी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान और स्कूल सैफ्टी पर आधारित छः दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का द्वितीय चक्र का समापन हो गया।

Advertisement

18 सितम्बर 2023 को द्वितीय चक्र के एफ एल एन नोडल अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी पी एल टम्टा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । प्रशिक्षण में बुनियादी भाषा के विभिन्न घटको ,गणितीय सम्प्रेषण और स्कूल सैफ्टी पर छः दिनों में गतिविधियो के माध्यम से चर्चा परिचर्चा की गई ।

विकासखण्ड धौलादेवी के 3 केन्द्रो पर कुल 110 प्रतिभागियो द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।दिनांक 20 व 21 सितम्बर 2023 को जिला व राज्य स्तर के FLN अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण किया गया।

टीम मे डॉ हेम जोशी, डाइट प्राचार्य जी गोस्वामी , राज्य स्तर से एमएम जोशी , संदीप , योगेंद्र नेगी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। टीम द्वारा रा प्रा वि दन्या का अनुश्रवण भी किया गया, एसपीओ द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय की गुणवत्ता व कार्य की सराहना की गई ।

राजकीय इण्टर कॉलेज गरूड़ाबांज और बी आर सी सभागार में डॉ गिरिजा भूषण जोशी , चंद्रशेखर नेगी, श्वेता भंडारी , दिनेश चंद्र आर्य ,राजेश चंद्र जोशी , मुनाज़ अंसारी, सुरेश सिंह, दीपक कुमार , जितेंद्र कुमार तिवारी ने संदर्भदाता की भूमिका का निर्वहन किया । सभी प्रतिभागियो को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण माड्यूल,जूट बैग , नोट बुक, पेन और विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों लिए निपुण अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा ने कहा कि प्रशिक्षण सदैव शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और शिक्षक इसका भरपूर उपयोग अपने विद्यालयो में करेगें। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विकासखण्ड FLN समन्वयक दिनेश चंद्र आर्य द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए तरीकों को विद्यालयों तक ले जाने का सभी शिक्षकों से आह्वान किया ।

एफएलएन प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्राथमिक विद्यालयों के साथ सहयोग कर रहे राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी प्राथमिक विद्यालयों मे जाकर शिक्षण व्यस्थाओं को बनाए रखा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement