श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ उप निरीक्षक भवाली प्रेम राम विश्वकर्मा द्वारा भवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान  वाहन बुलेट संख्या UP25DS4603 के चालक इश्तियाक  द्वारा  रेट्रो साइलेंसर लगाकर भवाली बाजार में फर्राटे भरने  और बिना कागजात वाहन चलाने पर वाहन को  सीज किया गया।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad