पार्क का सौंदर्यीकरण कर ,जनता को सौंपा।मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे महान विभूति के गृह जनपद में बतौर जिलाधिकारी काम करने का अवसर मिल रहा है”आलोक कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी
अलमोडा़” भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वी जन्म जयंती आज अल्मोड़ा नगर में धूम धाम से मनाई गई।इस दौरान नंदा देवी मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमे जनपद के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों सहित अन्य ने भी प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी का आयोजन मॉल रोड स्थित पंत पार्क तक किया गया।
पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे जनपद में तैनाती मिली जहां से जीबी पंत जी के जैसे महान नेताओं ने देश की राजनीति एवं स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश हित में कार्य किए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक गौरव के साथ साथ राजनैतिक चेतना के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां जन्मे बहुत से प्रबुद्ध लोगों ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आज हमें उन सभी महापुरुषों से सीखने को जरूरत है, उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, एसएसपी देवेंद्र पींचा, निवर्तमान अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा समेत अन्य गणमान्यों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा स्व0 पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि मालरोड में स्थित इस पार्क का सौंदर्यीकरण बहुत सुंदर किया गया है।