आज #भारत रत्नपंo_गोविंद बल्लभ पंत जी का 138वां जन्मोत्सव #Gic_गरजोली में विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने धूमधाम से मनाया ! पूर्व प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक ने बच्चों से पंडित जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में अनुसरण करने की अपील करी !

Advertisement


वक्ताओं ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन में घटित घटनाओं का ज़िक्र किया ! बच्चों ने अनेक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ! विद्यालय के मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया !


कार्यक्रम में त्रिभुवन पाठक पूर्व प्रधान बारगल , मुकेश गरजोला वर्तमान प्रधान गरजोली, अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर आर्या जी, श्री मनोहर बर्गली जी, श्री हरिनंदन बर्गली जी, श्री सोबन सिंह जी,श्री प्रताप सिंह गौणी जी, श्रीमती जानकी गरजोला जी, प्रधानाचार्य जी, अध्यापक बंधु आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे !

Advertisement
Ad Ad Ad