हल्द्वानी। बीते दिन भीमताल के पास खाई में रोडवेज बस के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 25 घायल हैं। अधिकांश का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गंभीर हालत देखते हुए एक मरीज को हेली एंबुलेंस से ऋषिकेश रिफर कर दिया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को भीमताल में पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आते समय रोडवेज बस खाई में गिर गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे में इनकी गई जान
खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला
गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, निवासी खेला धारचूला
सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह, निवासी टिमटिया तेजम, पिथौरागढ़
दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत, ग्राम सिमायल बेड़ीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़
मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख की आर्थिक मददमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इस राशि में उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पांच-पांच लाख, जबकि सड़क सुरक्षा निधि से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन-तीन लाख रुपये मिलेंगे। गंभीर घायलों को तीन-तीन लाख और सामान्य घायलों को 15 से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए।
