बागेश्वर। कुछ दिन पूर्व कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रांतर्गत खड़ी बाजार में एक घर के आंगन में खड़ी बच्चों की साइकिल कोई उठाकर ले गया, घर वालों के काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी साइकिल नहीं मिली तो बच्ची अपने परिजनों के साथ कोतवाली बागेश्वर आई और अपनी साइकिल खोने के संबंध में बताया गया।

Advertisement

जिस पर कोतवाली पुलिस के चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा बच्ची को साइकिल ढूंढ खोज निकालने हेतु पूरा भरोसा दिलाया गया।

चीता टीम द्वारा काफी प्रयास व मेहनत से साइकिल की ढूंढ खोज शुरू कर 4-5 दिन के अंदर साइकिल को बरामद कर सकुशल बच्ची को वापस लौटाया गया ।

बच्ची अपनी साइकिल वापस पाकर खुशी से फूले नहीं समाई और कहने लगी थैंक्यू पुलिस अंकल, थैंक्यू बागेश्वर पुलिस, थैंक्यू उत्तराखंड पुलिस। चीता मोबाइल में नियुक्त.HC सुरेश आर्या.C. गिरीश बजेली रहे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement