लद्दाख में बड़ा हादसा हो गया है. सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है जिससे 9 जवानों की जान चली गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. क्यारी से 7 किलोमीटर पहले दुर्घटना हुई है. भारतीय सेना के जवान गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे.

लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस ट्रक में सवार एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और आठ जवानों की मौत हो गई. जबकि एक जवान घायल हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी. इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे. शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. लद्दाख में एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि क्यारी शहर से 7 किमी दूर दुर्घटना हुई है. सेना का वाहन खाई में गिर गया था. जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे.भारतीय सेना ने बयान जारी किया और कहा, एक एएलएस वाहन लेह से न्योमा की ओर काफिले के साथ जा रहा था. शनिवार शाम करीब 5:45-6:00 बजे के बीच क्यारी से 7 किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया. वाहन में 10 कर्मी सवार थे जिनमें से 9 की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है.

राष्ट्र के प्रति सेवा याद रखी जाएगी’

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने कहा, लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ है. हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है. राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जायेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।

आठ जवानों की मौके पर मौत, एक की अस्पताल में जान गई

लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीडी नित्या ने बताया कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे. ये वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था. चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया. पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद एक और जवान की मौत हो गई. एक जवान की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया

हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया और कहा, लद्दाख में लेह के पास दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, लद्दाख के क्यारी शहर के पास एक दुखद दुर्घटना में भारतीय सेना के बहादुर जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ है. उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

कांग्रेस ने दुख जताया…कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा, लेह में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से 9 जवानों के शहीद होने की दुखद सूचना मिली है. ईश्वर पुण्यात्मों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट किया और कहा, लेह में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखदाई है. हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. वीर जवानों के शोक संतप्त परिवार एवं परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. इस दुःख की धड़ी में पूरा देश आपके साथ है.
J-K: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी थी आग
इससे पहले अप्रैल 2023 में पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई थी. हादसे में 5 जवानों की जान चली गई थी. सेना की तरफ से बताया गया था कि राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई. भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए ये आतंकी हमला हुआ था.
Advertisement