चंपावत जिले से बड़ी खबर टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक बस हादसा हुआ है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं…जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम टनकपुर से करीब आठ किलोमीटर आगे बस्तियां यू बैंड पर हादसा हुआ। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही केमू बस अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही टनकपुर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया…जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया।

डॉक्टरों के मुताबिक 25 सवारियों में से 23 रिलायंस कंपनी के कर्मचारी घायल हुए हैं। हादसे में चालक और परिचालक को भी चोटें आई हैं। पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad