हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए री-रजिस्ट्रेशन (Back) की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 26 दिसंबर 2025 कर दिया है। यह फैसला कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की मंजूरी से लिया गया है।

Advertisement

प्रमुख बिंदु:

  • अंतिम अवसर: विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगामी सत्र 2026 से पुनः पंजीकरण की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसलिए, जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए यह आखिरी मौका है।
  • हजारों छात्रों को लाभ: यह निर्णय हजारों विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि कोई भी छात्र इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रहे।
  • वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार: विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनः पंजीकरण की समाप्ति के बाद अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी विचार करना शुरू कर दिया है।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad